लोहे का स्वाद...


धूमिल की कविताएं आपको पहले भी पढ़वा चुका हूं....सम्भवतः हिंदी के सबसे चमत्कारिक...झकझोर देने वाले कवियों में से....ये कविता उनकी आखिरी कविता मानी जाती है....

"शब्द किस तरह
कविता बनते हैं
इसे देखो
अक्षरों के बीच गिरे हुए
आदमी को पढ़ो
क्या तुमने सुना कि यह
लोहे की आवाज है या
मिट्टी में गिरे हुए खून
का रंग"
लोहे का स्वाद
लोहार से मत पूछो
उस घोड़े से पूछो
जिसके मुँह में लगाम है.

धूमिल
1936 -1975

टिप्पणियाँ

  1. बहुत अच्छे मयंक । धूमिल की यह कविता अच्छी लगी । मेरा ब्लॉग देखो.. http://kavikokas.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट