हिमांशु का वसंत

एक युवा पत्रकार साथी हिमांशु ने एक बेहद उम्दा कविता लिखी है वसंत पर
आनंद लें

नेह का लेकर संदेसा संगिनी मधुमास आया
हो गया देखो सुमुखि भूमि का आँचल सुनहरा
हर तरफ होता तरंगित प्रेम का आगार गहरा
प्रीति के जल में प्रिये प्रकृति का कण कण नहाया
नेह का .................

आज आते रूपसी कितने मधुर सपने नयन में
क्यों न कह देती प्रिये, छुपती हो जो स्वमन में
कितना सुन्दर अवसर है देखो रोम रोम हर्षाया
नेह का ,,,,,,,

क्यों न मानव देखता सभी में निज कंत को
देखता वह क्यों नहीं हर घडी में बसंत को
क्यों न उसके ह्रदय ने अभी तक विस्तार पाया
नेह का जब ले संदेसा हर बरस मधुमास आया
नेह का ,,,,,

हिमांशु बाजपेयी

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट