मकडियां

सन्नाटे के शोर से
कानो को पकड़
दांतों को भींचता
सामने के
भयानक दृश्य
देख न पाने की हालत में
आंखों को मींचता
इधर उधर
हर तरफ़ ....
जहाँ देखो
या न देखो
सब कहीं झूठ ....
धोखा
लोग होते जाते
और और और
मक्कार
सब हैं अय्यार
अंधेरे में
पूरे बदन पर
रेंगती हैं फंसाने को
शिकार बनाने को
जाल बुनती हैं
हजारों मकडियां
दरो दीवारों पर ......
दिलो की दीवारों पर !

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट