भगत सिंह की माँ की अपील ....
यह पर्चा भगत सिंह की माँ का संदेश है आम अवाम के नाम ...... यह दुर्लभ पर्चा भगत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके मुकदमे के दौरान छपे थे। इस पर्चे में उनकी माँ विद्यावती ने उनके स्वभाव और देश के प्रति उनके जूनून को नवयुवकों के सामने रखा है। पाल प्रेस, लुधिआना से छपे इन पर्चों में भगत सिंह की माता के हस्ताक्षर हैं और युवक केन्द्र, खटकर कलां गाँव, जालंधर का पता है....इसे पढ़कर यह समझ में आएगा की किसी व्यक्ति का भविष्य का जीवन उसके परिवार और संस्कारों से भी काफ़ी प्रभावित होता है। इसे पढ़ें....
अंत में एक बार फिर ...... सोचना शुरू करें !
वाह! बहुत सुंदर लिखा है. बधाई.
जवाब देंहटाएंआभार इस दुर्लभ पत्र को पेश करने का.
जवाब देंहटाएं